
मोहनलालगंज।निगोहां थाना क्षेत्र के नंटौली में बीते गुरूवार को अनियंत्रित ईट लदी ट्रैक्टर की टक्कर से महिला विद्यावती की दर्दनाक मौत हो गयी थी।दुर्घटना के बाद चालक वाहन को छोड़कर मौके से भाग निकला था।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटना करने वाले ट्रैक्ट्रर-ट्राली को कब्जे में लेकर मृतक महिला के शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिये भेजा था.शुक्रवार की सुबह मृतका की बेटी शिव देवी की तहरीर पर पुलिस ने दुर्घटना करने वाले ट्रैक्टर समेत चालक रामलखन निवासी नटौली के विरूद्व मुकदमा दर्ज किया।
शुक्रवार को मृतका का शव गांव पहुंचने से पहले नाराज ग्रामीण व रिश्तेदार निगोहां थाने पहुंच गये ओर ड्राईवर की गिरफ्तारी होने के बाद ही शव का अन्तिम संस्कार किये जाने की बात कहते हुये हगांमा करने लगे।सूचना पाकर एसीपी रजनीश वर्मा ने थाने पहुंचकर आक्रोशित परिजनो को चालक की जल्द से जल्द गिरफ्तारी किये जाने का आश्वासन देते हुये शांत कराया।तब जाकर आक्रोशित परिजन व ग्रामीण शांत हुये ओर पीएम के बाद मृतका का शव गांव पहुंचने पर अन्तिम संस्कार किया।