
मोहनलालगंज। पुर्नगठित ग्राम सुरक्षा समितियों का सम्मलेन शुक्रवार को नगराम थाने पर आयोजित किया गया।जिसमें सहायक पुलिस आयुक्त रजनीश वर्मा व थाना प्रभारी विवेक कुमार चौधरी समेत पुर्नगठित समितियो के सदस्यो समेत सभ्रांत लोगो व पुलिस वांलटियर्स मौजूद रहे।एसीपी रजनीश वर्मा ने सम्मलेन में मौजूद ग्राम सुरक्षा समितियों के सदस्यों को उनके दायित्वों और जिम्मेदारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी।एसीपी ने बताया बैठक का मुख्य उद्देश्य पुर्नगठित ग्राम सुरक्षा समितियों को जागरूक बनाना था, ताकि वे ग्राम की सुरक्षा व्यवस्था में प्रशासन और पुलिस का सहयोग कर सकें।एसीपी ने कहा जनता में पुलिस का विश्वास बढ़ाने और अपना नेटवर्क मजबूत करने के लिये पहले ग्राम सुरक्षा समितियों का गठन किया जाता था। इसके पीछे मंशा यह थी कि समितियों के होने से अपराधों पर अंकुश लगाने में पुलिस को मदद मिलती।गांवों में होने वाली प्रत्येक गतिविधियों की जानकारी पुलिस को मिलती थी।निष्क्रिय समितियों के एक बार फिर से पुर्नगठन से जहा एक तरफ पुलिस का गांव-गांव में अपना नेटवर्क रहेगा, वहीं पुलिस अपराधियों पर समय रहते हुए कार्रवाई कर सकेगी।इसके अलावा प्रतिमाह सुरक्षा समितियों की थाना स्तर पर बैठकें करने, बाकायदा इसका एक रजिस्टर बनाने और समितियों द्वारा दिए जाने वाले सुझावों को उसमें दर्ज कर अमल करना भी शामिल रहेगा।उन्होने बैठक में मौजूद लोगो को साइबर ठगी से बचाव व महिला अपराधो की जानकारी देने के साथ ही अपने आस-पास अवैध रूप से बन रही देशी शराब समेत किसी भी मादक पदार्थ की बिक्री की सूचना भी तत्काल पुलिस को देने की अपील की।