
मुख्यमंत्री पोर्टल पर दर्ज हुई शिकायत
निगोहा। संवाददाता निगोहां कस्बे में स्थित श्री सत्य नारायण तिवारी इंटर कॉलेज एक बार फिर विवादों की चपेट में आ गया है। विद्यालय की कार्यवाहक प्रधानाचार्या सरिता विश्वकर्मा पर पहले से ही छात्रों और अभिभावकों से अवैध रूप से धन वसूली के आरोपों की जांच चल रही है, वहीं अब एक और नई शिकायत सीएम पोर्टल पर दर्ज की गई है।सीएम पोर्टल पर रामपुर निवासी नरेंद्र बाजपेयी ने आरोप लगाया है कि प्रधानाचार्या द्वारा प्रवेश प्रक्रिया के दौरान छात्रों से अवैध रूप से धन की मांग की जा रही है। शिकायत के बाद मंडलीय कार्यालय ने संबंधित व्यक्ति के बयान दर्ज कर लिए हैं और कार्रवाई का आश्वासन दिया है। पूर्व में भी प्रधानाचार्या सरिता विश्वकर्मा पर कई गंभीर आरोप लगे थे, जिनमें महिला शिक्षकों से अभद्र व्यवहार, विद्यालय की मूलभूत सुविधाओं की अनदेखी और छात्रों से जबरन शुल्क वसूली प्रमुख हैं। शिकायतकर्ताओं के अनुसार, पिछले शैक्षणिक सत्र में कक्षा 6 से 12 तक के लगभग 800 छात्रों से प्रति छात्र ₹100 की दर से प्रवेश फॉर्म शुल्क वसूला गया, जिसकी कोई पारदर्शी लेखा-जोखा उपलब्ध नहीं है।इतना ही नहीं, टीसी फॉर्म, चरित्र प्रमाण पत्र और पीटीए शुल्क के नाम पर भी छात्रों से मनमाना पैसा लिया गया। आरोप है कि टीसी फॉर्म के लिए ₹100, जबकि चरित्र प्रमाण पत्र के लिए ₹50 से ₹100 तक की अवैध वसूली की गई।