
मोहनलालगंज।आनलाइन शापिंग साइडे बनाकर ठगी करने वाले साइबर जालसाजो ने इस बार एसएसबी में तैनात महिला सिपाही को शिकार बनाते हुये आनलाइन स्कूटी खरीदने का लालच देकर 1लाख36हजार रूपये ठग लिये।पीड़ित महिला सिपाही ने मोहनलालगंज पुलिस से लिखित शिकायत करते हुये कार्यवाही की मांग की।पुलिस अज्ञात जालसाज पर मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गयी हैं।उत्तराखण्ड के अल्मोड़ा निवासी सुनीता ने बताया वो एसएसबी मे सिपाही है ओर मौजूदा समय में मोहनलालगंज में स्थित एसएसबी के चतुर्थ वाहिनी में तैनात है।पीड़िता ने बताया 28अप्रैल को आनलाइन साइड ओलेक्स पर एक एक्टिवा स्कूटी का विज्ञापन देखकर उसमें दिये गये मोबाइल नम्बर पर फोन कर स्कूटी की डिटेल मांगी तो बात करने वाले व्यक्ति ने जानकारी देते हुये एडंवास के रूप में 1950रूपये मांगे,झांसे मे आकर उसने बताये गये नम्बर पर पैसे भेज दिये जिसके बाद जालसाज ने एक फर्जी आरसी का बनाकर उसे भेज दिया।जिसके बाद जालसाज के झांसे में आकर उसने बताये गये खाते में दस हजार रूपये व दोबारा में 1लाख25हजार रूपये भेज दिया।जिसके बाद आज तक उसे स्कूटी नही मिली।ठगी का अहसास होने पर पीड़ित महिला सिपाही सुनीता ने मोहनलालगंज पुलिस से लिखित करते हुये कार्यवाही की मांग की।इंस्पेक्टर दिलेश कुमार सिंह ने बताया पीड़िता की तहरीर पर अज्ञात जालसाज के विरूद्व मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी हैं।