
मोहनलालगंज।आलमबाग के सूर्यनगर निवासी सुनीता सिंह ने मोहनलालगंज पुलिस से लिखित शिकायत करते हुये बताय एच के इंफ्राविजन लिमिटेड की मोहनलालगंज कस्बे में स्थित कांहा उपवन प्लाटिंग साइड पर 2400 स्क्वायर फिट प्लाट 2021 में मालिक प्रमोद उपाध्याय निवासी वृदावंन योजना थाना पीजीआई से 20लाख रूपये में खरीदा था।लेकिन साढे तीन साल बीत जाने के बाद भी अब तक कब्जा नही मिला।इंस्पेक्टर दिलेश कुमार सिंह ने बताया पीड़ित महिला ग्राहक की तहरीर पर बिल्डर के विरूद्व धोखाधड़ी समेत पैसे हड़पने की धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।