
(निगोहां के मस्तीपुर में चर्मरोगो की रोकथाम के लिये डा० विवेक कुमार ने शिविर लगाकर मरीजो की जांच कर बांटी दवायें)
लखनऊ। निगोहां के मस्तीपुर गांव में शुक्रवार चर्म रोगियो के इलाज के लिये निःशुल्क शिविर का आयोजन किया गया।चर्म रोग विशेषज्ञ डा० विवेक कुमार ने शिविर में पहुंचे मरीजो की जांच कर उन्हे दवायें बांटी।शिविर में पहुंचे प्रख्यात हास्य कवि सर्वेश अस्थाना ने डाक्टर के योगदान की सराहना करते हुए कहा डाक्टर धरती के भगवान होते वो मरीज की बीमारी को ठीक करने के लिए अपनी पूरी शक्ति लगा देते है। चर्म रोग विशेषज्ञ डॉक्टर विवेक कुमार ने बताया चर्म रोगो की रोकथामो के लिये उन्होने गांवो में नि:शुल्क शिविर लगाकर इलाज करने की पहल शुरू की है, जिसके तहत निगोहां के मस्तीपुर गांव में शुक्रवार को शिविर लगाकर 48 मरीजो की जांच कर उन्हे दवाये वितरित की गयी। वही कई मरीजो के ब्लड की भी जांच की गयी।कैंप में स्वीकृति पैथोलॉजी ने निःशुल्क जांच काउंटर खोल रखा था। दवा कंपनियो के यश गुप्ता, कमल, भारत, शैलेन्द्र, दीपा, शम्भू, रूपांकर, अनिल आदि लोगो ने अपनी अपनी कंपनी की दवाएं डाक्टर विवेक लिखने पर पीड़ित मरीजों को उपलब्ध कराई।इस मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी नागेश्वर द्विवेदी मस्तीपुर ग्राम प्रधान सूर्य कुमार द्विवेदी,पंचायत सहायक शान्ती देवी, आंगनबाड़ी कार्यकत्री पदमा कुमारी व ममता, ग्राम रोजगार सेवक प्रह्लाद कुमार मौजूद रहे।*समाज से कुष्ठ को समाप्त करना मुख्य उद्देश्य…*चर्म रोग विशेषज्ञ डॉक्टर विवेक ने बताया कि पिछले 35 सालों से मोहनलालगंज के लेप्रोसी सेंटर में सप्ताह में दो बार आकर त्वचा से जुड़े रोगियों को देखकर निःशुल्क दवाएं देकर इलाज करते है। जिसका मुख्य उद्देश्य है इन्हीं के बीच कुष्ठ रोगी छिपे होते है जिनकी पहचान करके उनकी जांच और इलाज पूर्णतः निःशुल्क बीमारी रहने तक का बीड़ा उठाया है।