
लखनऊ। निगोहां थाना क्षेत्र के उदयपुर गांव में पानी की टंकी के पम्प हाउस से तीन दिन पहले इनवर्टर व बैट्रियां चोरी करने वाले चार शातिर चोरो को शुक्रवार को पुलिस ने गिफ्तार कर माल बरामद किया।पुलिस ने चारो चोरो को न्यायालय में पेश किया।जहां से उन्हे जेल भेज दिया गया।थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया बीते मगंलवार की देर रात अज्ञात चोरो ने उदयपुर गांव में पानी की टंकी के पम्प हाउस का ताला तोड़कर एक इनवर्टर दो बैट्रिया चोरी कर ली थी।कान्ट्रेक्टर सुदर्शन कुमार की तहरीर पर अज्ञात चोरो पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार के लिये उपनिरीक्षक चंदन कुमार व उपनिरीक्षक आनन्द प्रताप सिंह समेत पुलिस टीम को लगाया गया था.शुक्रवार को पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर शातिर चोर अरदीप कुमार यादव निवासी बाछुपुर थाना बछरावां रायबरेली,अभिषेक वर्मा व राज मोहन वर्मा निवासीगण दुंदगढ थाना शिवगढ,दीप प्रकाश चौधरी निवासी पिंडौली थाना शिवगढ रायबरेली को गिरफ्तार कर थाने लाकर कड़ाई से पुछताछ की तो चारो ने पम्प हाउस में चोरी किये जाने की घटना कबूल की।जिसके बाद पुलिस ने शातिर चोरो के पास से पम्प हाउस से चोरी एक इनवर्टर व दो सोलर बैट्रियां बरामद की।