बिंदकी/फतेहपुर। अधिवक्ता संघ और तहसील बिंदकी के प्रशासनिक अधिकारियों के बीच चले आ रहे विवाद को लेकर समाधान हेतु उप जिलाधिकारी अंजू वर्मा ने अधिवक्ता संघर्ष समिति के साथ नवनिर्मित भवन में बैठक की और अधिवक्ताओं को आश्वस्त किया कि वह सत्यार्थ सिंह के विरुद्ध दर्ज कराए गए मुकदमे को वापस कराने नवनिर्मित तहसील भवन की बन रही बाउंड्री वाल को कुछ पीछे करने और वकीलों को बैठने के लिए स्थान उपलब्ध कराने की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगी।
दो दिन पूर्व तहसीलदार सर्वेश सिंह ने कोतवाली बिंदकी में अधिवक्ता संघ बिंदकी के सचिव सत्यार्थ सिंह के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया था जिस पर कल सौखी लाल एडवोकेट की ओर से भी तहसीलदार व अन्य के विरुद्ध कोतवाली बिंदकी में तहरीर दी गई थी। इतना ही नहीं अधिवक्ता संघ के आवाहन पर सभी वकील बुधवार और गुरुवार को न्यायिक कार्यों से विरत रहे। आज शाम उप जिलाधिकारी अंजू वर्मा ने अधिवक्ता संघ की संघर्ष समिति को बुलाकर नवनिर्मित भवन के एक कक्ष में बैठक की जिसमें तहसीलदार सर्वेश सिंह कई नायब तहसीलदार व अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों सहित तमाम अधिवक्ता मौजूद रहे। दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद उप जिलाधिकारी ने अधिवक्ताओं को आश्वस्त किया कि जिस स्थान पर बाउंड्री वाल हेतु नींव खोदी गई है उसे वह कुछ पीछे करा देंगी। सत्यार्थ सिंह के विरुद्ध दर्ज कराए गए मुकदमे को भी वापस कराने की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही बाउंड्री वाल बनने से पूर्व जिन अधिवक्ताओं के बस्ते हटाए गए हैं उन्हें बैठने के लिए समुचित स्थान उपलब्ध कराया जाएगा।