
नुक्कड़ सभा करते हुए कई बार भावुक हुए
मोहनलालगज। संवाददाता
नगर पंचायत अध्यक्ष पद हथियाने के लिए ही मेरे पिता का बेरहमी से कत्ल कर दिया गया। मोहनलालगंज की जनता का लोकप्रिय नेता और मेरे सिर से पिता का साया छिन गया। अब ब्रह्मलीन पिता को नगर पंचायत की पहली जीत श्रद्धांजलि के तौर पर अर्पित करने के लिए आप सबका आशीर्वाद मांगने आया हूं। नुक्कड़ सभाओं में मोहनलालगंज व्यापार मण्डल अध्यक्ष अजय पाण्डेय की यह भावुक अपील इन दिनों सुर्खियों में है। जिसके जरिए वह निर्दलीय उम्मीदवार राजेश कुमार के लिए जनसमर्थन जुटाने चुनावी मैदान में उतर पड़े हैं।

मोहनलालगज व्यापार मंडल अध्यक्ष अजय पांडेय सत्यम ने बताया कि 24 दिसम्बर 2019 को मोहनलालगज नगर पंचायत बनाये जाने की घोषणा की गई।इसके बाद से मोहनलालगज समेत अन्य जुड़ी ग्राम पंचायत के लोग उनके पिता को ही मोहनलालगज के लोग चेयरमैन के रूप में उनके पिता को देखने लगे इसी बीच 20 दिसम्बर को गौरा ईंट भट्ठे पर जाते समय इलाके के ही कुछ लोगो ने उनके पिता की गोली मारकर हत्या कर दी।और उनके पिता के हत्याकांड का जब मोहनलालगज पुलिस ने खुलासा किया तो उसमे भी यही बात निकलकर आई कि उनकी हत्या राजनीति में बढ़ते वर्चस्व को लेकर की गई और इनके रहते हुए मोहनलालगज का चेयरमैन बनना मुश्किल है।इसको लेकर मोहनलालगज के लोगो में आक्रोश रहा।और पिता के गुजरने के बाद लोगो की स्नेह की वजह से उन्हें आगे आना पड़ा पर मोहनलालगज की सीट बदलने पर उन्होंने अपना पल्ला झाड़ लिया।वही पर्चा दाखिला के अंतिम समय मे नगर पंचायत के लोगो ने आगे आकर लोगो ने कहा हम लोग आपको ही मोहनलालगज का चेयरमैन मानते आप जिसे लड़ाएंगे हम सभी उसके साथ है।इसके बाद उन्होंने अपने विश्वनीय और करीबी राजेश रावत को मैदान में उतारकर आप सबके बीच हूँ।अजय पांडेय ने नुक्कड़ सभा को सम्बोधित करते हुए कई बार भावुक हुए हो गए इस बीच मौजूद महिलाएं और बुजुर्गों की भी आंखे नम हो गई।
Add
