मोहनलालगंज।रात के समय पिकेट पॉइंट पर ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मी सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध के नजर आने पर उसकी तलाशी के साथ-साथ पूछताछ भी करें। ड्यूटी पर लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों को बख्शा नहीं जाएगा। यह कड़े निर्देश शनिवार को आधी रात को पिकेट पॉइंट पर लगे पुलिसकर्मियों की मुस्तैदी चेक करने निकले मोहनलालगंज सर्किल के सहायक पुलिस आयुक्त रजनीश वर्मा ने दिए।शनिवार आधी रात को सहायक पुलिस आयुक्त रजनीश वर्मा ने मोहनलालगंज सर्किल के थानो में शान्ति एवं कानून व्यवस्था सुदृढ बनाये रखने के लिए भ्रमण के दौरान मोहनलालगंज कस्बा,खुजौली चौराहा,सिसेंडी तिराहा,कनकहा मोड़,हरकंशगढी कट भ्रमण कर पिकेट प्वाइंटों पर लगी ड्यूटियों को चेक किया। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक दिलेश कुमार सिंह क्षेत्र में भ्रमण करते मिले तो वही पुलिसकर्मी भी अपनी अपनी पिकेट पर मुश्तैद मिले।एसीपी रजनीश वर्मा ने ड्यूटीरत पुलिस बल को सतर्कता पूर्वक ड्यूटी करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए कि ड्यूटी पर लापरवाही न बरती जाए और संदिग्धों पर नज़र रखने के साथ साथ देर रात बेवजह घूमने वाले लोगों पर भी सख्ती बरती जाए।
