मोहनलालगंज।कोतवाली परिसर में साफ-सफाई बेहतर हो, आगंतुक सहित वहां बैठने वाले लोगों को एक अच्छा फीलिंग आए और लोगों के बीच स्वच्छता का संदेश जाये, इसे लेकर मोहनलालगंज कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक दिलेश कुमार सिंह गंभीर है. सप्ताह के प्रत्येक रविवार को कोतवाली परिसर में वो खुद पुलिसकर्मियों संग श्रमदान कर स्वच्छता अभियान चलाते है.रविवार को प्रभारी निरीक्षक दिलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में अतिरिक्त निरीक्षक रामबाबू सिंह समेत पुलिसकर्मियो ने हाथो में झाड़ू पकड़कर कोतवाली परिसर में साफ-सफाई करते हुये कचरा हटाकर स्वच्छ बनाया और स्वच्छ भारत अभियान को समर्थन देने की प्रतिबद्धता व्यक्त की. इस अभियान में पुलिस कर्मियों ने श्रमदान कर परिसर व कार्यालय की सफाई की. साथ ही पुलिसकर्मियों ने थाना में लगे फुल-पत्तियों को भी सराहते हुए उनमें पानी डाला. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने सफाई कर पर्यावरण संरक्षण व स्वच्छता का संदेश दिया।
