(मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के बेलहनी गांव के पास तेज रफ्तार कार ने मानसिक रोगी को मारी टक्कर,हुयी मौत)मोहनलालगंज।मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के जबरौली गांव निवासी राज कुमार साहू ने बताया उनका छोटा भाई कमलचन्द्र उर्फ मान(40वर्ष) काफी समय से मानसिक रोगी है जिसका इलाज चल रहा है।बीते शनिवार की रात भाई कमलचन्द्र घर पर बिना कुछ बताये निकल गया। देर रात एक बजे के करीब गौरा-जबरौली मार्ग पर स्थित बेलहनी गांव के पास तेज रफ्तार कार यूपी32एलएक्स5401ने सड़क किनारे पैदल जा रहे भाई कमलचन्द्र को जोरदार टक्कर मार दी,जिसके बाद वो छिटककर दूर जा गिरा ओर मौके पर ही मौत हो गयी।युवक को टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित कार सड़क किनारे खाई में जा गिरी।जानकारी मिलने पर परिजनो ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को दुर्घटना की सूचना दी।जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पीएम के लिये भेजने के साथ ही दुर्घटना करने वाली कार के चालक को हिरासत में लिया। इंस्पेक्टर दिलेश कुमार सिंह ने बताया मृतक के बड़े भाई के द्वारा दी गयी तहरीर पर चालक समेत कार के विरूद्व मुकदमा दर्ज किया गया गै।
