
(मोहनलालगंज व नगराम की संयुक्त पुलिस टीमो ने 25हजार के ईनामी डकैत को डेढ लाख के सोने चांदी के जेवरात व एक अवैध तमंचे व जिंदा कारतूस के साथ किया गिरफ्तारमोहनलालगंज।मोहनलालगंज व नगराम पुलिस की संयुक्त टीमो ने गुरूवार को 25हजार के ईनामी डकैत बुचऊ उर्फ रामजीवन निवासी लोनियन का पुरवा थाना रेउसा,जनपद सीतापुर को एक अवैध तमंचा व जिंदा कारतूस समेत डेढ लाख कीमत के सोने चांदी के जेवरात के साथ गिरफ्तार किया।पुलिस ने बरामद माल के साथ डकैत को न्यायालय में पेश किया।जहां से उसे जेल भेज दिया गया।एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया 24मार्च की रात्रि को मोहनलालगंज के भैदुवा गांव में किसान गंगाराम के घर डैकती डालने गये आधा दर्जन से अधिक बदमाशो ने विफल होने पर घर मालिक समझकर अपने साथी को गोली मार दी थी।जिसके बाद घायल साथी को साथ लेकर सभी डैकेत मौके से भाग निकले थे।पीड़ित किसान की तहरीर मिलने के बाद डकैती का मुकदमा दर्ज कर पुलिस की आधा दर्जन टीमो को गिरफ्तारी के लिये लगाया गया था।गोली लगने से घायल डकैत की मौत होने पर उसका शव रेलवे ट्रैक पर फेककर भाग निकले थे।मृतक डकैत की पहचान सुशील चौहान निवासी दम्मन बेलवा थाना सकरन के रूप में होने के बाद पुलिस ने अन्य डैकेतो के नाम पता तस्दीक कर छ:डकैतो को अलग अलग जगह हुयी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था उक्त डकैतो के पास से पुलिस ने नगराम व निगोहां में हुयी चोरी की घटनाओ का माल भी बरामद किया था।वही फरार चल रहे डकैत बुचऊ उर्फ रामजीवन पर डीसीपी ने 25हजार रूपये का ईनाम घोषित किया था.गुरूवार की रात फरार डकैत के मोहनलालगंज में किसी घटना को अजांम देने के लिये आने की सूचना पर मोहनलालगंज कोतवाली प्रभारी दिलेश कुमार सिंह व नगराम थाना प्रभारी विवेक कुमार चौधरी ने नेतृत्व में पुलिस की सयुंक्त टीमो ने गौरा तिराहे के पास घेराबंदी कर डकैत बुचऊ उर्फ रामजीवन को गिरफ्तार किया।डकैत के पास से एक अवैध तमंचा व जिंदा कारतूस व चांदी के पांच सिक्के व दो जोड़ी पायल,सोने की दो अगूंठी व कान की बाली एक जोड़ी व एक सोने की लाकेट सहित लाल मोती मंगलसूत्र बरामद किया।एसीपी ने बताया गिरफ्तार डकैत पर तीन जनपदो में चोरी,लूट व डकैती के एक दर्जन मुकदमें दर्ज थे।वो अपने गांव का प्रधान भी रह चुका है।