
जानमोहनलालगंज।निगोहां थाना क्षेत्र के मीरखनगर गांव में मगंलवार की सुबह पति के घर से बाहर जाने के बाद विवाहिता ने कमरा अंदर से बंदकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।काम से वापस लौटे पति ने घर का दरवाजा खटखटाया लेकिन पति के जबाब ना देने पर दरवाजा तोड़ा तो कमरे में साड़ी के फंदे के सहारे छत में लगे कुंडे में पत्नी का शव लटकाता देखा तो दंग रह गया।जिसके बाद पीड़ित पति ने पुलिस व मायके वालो को सूचना दी।जिसके बाद मायके पक्ष के लोगो ने मौके पर पहुंचकर पति की पिटाई करने के साथ ही दहेज हत्या का आरोप लगाते हुये हगांमा शुरू कर दिया।जानकारी के अनुसार निगोहां के मीरखनगर गांव में संतोष अपनी पत्नी लक्ष्मी(22वर्ष) व आठ माह की मासूम बेटी के साथ रहता था,पति संतोष ने बताया मगंलवार की सुबह वो कोटे पर राशन लेने चला गया जिसके बाद घर में अकेली पत्नी ने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर छत के कुंडे में साड़ी का फंदा डालकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।राशन लेकर घर वापस आने पर दरवाजा खटखटाया लेकिन अंदर से पत्नी के द्वारा कोई भी प्रतिक्रिया ना देने पर दरवाजा तोड़ा तो अंदर कुंडे में साड़ी के सहारे पत्नी का शव लटकता देख दंग रह गया।मृतका के पिता वासुदेव ने बताया बेटी को दहेज की मांग को लेकर पति व सास बहुत प्रताड़ित करते थे बीते सोमवार को दोनो में झगड़ा हो गया था,जिसके बाद बेटी को दामाद संतोष मौसेरी बहन के घर थुलेंडी छोड़ आया था,जानकारी होने पर भाई हरिओल बहन लक्ष्मी को देर शाम वापस मीरखनगर ससुराल छोड़ गया था।इस दौरान बेटे ने दामाद को समझाया भी था।लेकिन अगले दिन सुबह बेटी के फांसी लगाकर जान देने की जानकारी मिली तो सभी दंग रह गये।पिता ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुये पति व सास के विरूद्व कार्यवाही की मांग की है।थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया मृतक विवाहिता के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पीएम के लिये भेजा गया है।पीएम रिपोट में मौत का कारण स्पष्ट होने के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी।