
मोहनलालगंज।युवती के इंस्टाग्राम पर मैसेज किये जाने के विवाद को लेकर निगोहां थाना क्षेत्र के लालपुर गांव में बीते सोमवार की रात दो पक्षो के दर्जनो लोग आमने सामने आ गये ओर जमकर लाठी-डंडो से मारपीट हुयी।जिसमें कई लोग घायल हो।दोनो पक्षो ने थाने पहुंचकर कार्यवाही के लिये पुलिस को तहरीर दी।लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की बजाय चलता कर दिया।एसीपी ने सोशल मीडिया पर वायरल मैसेज को संज्ञान में लेकर निगोहां पुलिस को मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही के निर्देश दिये।हालाकि पुलिस का दांवा है दोनो पक्षो ने आपस में सुलह समझौता कर लिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार रायबरेली जनपद के बछरावां थाना क्षेत्र के देवरिया गांव निवासी सौरभ व मनीष वर्मा निवासी लालपुर थाना निगोहां के बीच किसी युवती के इस्टाग्राम पर मैसेज करने की बात को लेकर बीते सोमवार को विवाद हो गया,जिसके बाद सौरभ अपने दर्जन भर साथियो संग निगोहां के लालपुर आ धमका जहां मनीष वर्मा भी अपने साथियो संग आ गया ओर बातचीत के दौरान दोनो पक्षो में लाठी डंडो से मारपीट शुरू हो गयी।जिसमें सौरभ का सिर फट गया ओर वो गम्भीर रूप से घायल हो गया।वही मनीष पक्ष के कई लोग घायल हो गये।मारपीट की घटना के बाद लहूलूहान हालत में दोनो पक्षो ने थाने पहुंचकर पुलिस को कार्यवाही के लिये तहरीर दी।लेकिन पुलिस ने जांच के बाद कार्यवाही की बात करते हुये चलता कर दिया।मगंलवार को पूरे मामले का सोशल मीडिया पर मैसेज वायरल हुआ जिसे संज्ञान में लेकर एसीपी रजनीश वर्मा ने निगोहां पुलिस को कार्यवाही के निर्देश दिये।हालाकि निगोहां पुलिस का दावा है दोनो पक्षो ने आपस मे सुलह समझौता कर लिया है।