इन्हौना चौराहा पर मिली 3 वर्षीय नाज़िया बानो, पुलिस ने मानवता का परिचय देते हुए मिलवाया माता-पिता से
इन्हौना: आज इन्हौना चौराहा पर नाज़िया बानो नाम की लगभग 3 वर्षीय बच्ची लावारिस हालत में मिली। स्थानीय व्यक्ति द्वारा देखे जाने पर तुरंत थाना इन्हौना को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष प्रदीप सिंह के निर्देशन में पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और बच्ची को अपने संरक्षण में लिया।
पुलिस ने बच्ची से बातचीत की, लेकिन वह ठीक से नाम-पता नहीं बता पा रही थी। इसके बावजूद थाना इन्हौना की पुलिस ने पूरी संवेदनशीलता और सतर्कता के साथ क्षेत्र में बच्ची के परिजनों की तलाश शुरू की। कड़ी मशक्कत और सतत प्रयासों के बाद बच्ची के माता-पिता को खोज निकाला गया।
आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने के बाद बच्ची को सुरक्षित रूप से उसके माता-पिता के सुपुर्द कर दिया गया। इस मानवीय कार्य के लिए थाना इन्हौना की पुलिस और विशेष रूप से थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह की चारों ओर सराहना हो रही है।
स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस तत्परता और मानवता-पूर्ण कार्य की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रयासों से पुलिस पर आमजन का विश्वास और भी मजबूत होता है।