
लखनऊ। संवाददाता समाजवादी शिक्षक सभा के विधानसभा अध्यक्ष रामलाल रावत ने शनिवार को मोहनलालगंज के खुजेहटा गांव मे पीडीए चौपाल का आयोजन किया गया।
चौपाल में बहुजन समाज के शिक्षक, छात्र , नौजवान और नागरिक मौजूद रहे । चौपाल के मुख्य अतिथि मोहनलालगंज के सांसद आरके चौधरी ने कहा कि खासतौर पर भारत में हजारो वर्षो से सामाजिक असामनता कायम है भाजपा और आरएसएस की सरकार में पीडीए का हक मारा जा रहा है वहीं संविधान की मूल भावना के विरोध में काम हो रहा है।
आरक्षण पर संकट गहराता जा रहा है नौकरियों का निजीकरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे में पढ़े लिखे बहुजन समाज की जिम्मेदारी है कि समाज को शोषण मुक्त बनाने की लड़ाई में आगे आकर लड़नी चाहिए।
चौधरी ने कहा कि अंग्रेजी शासन के बाद आए लोकतंत्र में सबको भागीदारी मिलनी चाहिए थी लेकिन व्यवहार में वह उतर नहीं पाया ।
विशिष्ट अतिथि पूर्व सपा विधायक अम्ब्रीश सिंह पुष्कर ने कहा कि दबे कुचले समाज की पहली प्राथमिकता शिक्षा होनी चाहिए शिक्षा के बल पर हम बदलाव ला सकते हैं पुष्कर ने कहा कि आज संविधान के बल पर ही दलित समाज को स्वाभिमान व सम्मान मिल पाया है।
इस मौके पर समाजवादी छात्र सभा के राष्ट्रीय महासचिव मनोज पासवान,शिक्षक सभा के जिला अध्यक्ष डॉ दिवाकर यादव, उमाशंकर वर्मा, प्रधान शिव शंकर यादव, शशिलेंद्र यादव, हरीशंकर रावत मौजूद रहे।