
मोहनलालगंज।बाबा खाटूश्याम के दर्शन करने मोहनलालगंज के हरदोईया से कार से निकले मां व दो बेटो की बीते बुद्ववार को जयपुर में हुयी सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गयी थी.शनिवार को एसडीएम अंकित शुक्ला ने राजस्वकर्मियो के साथ मृतको के घर पहुंचकर पीड़ित पिता रामबाबू कनौजिया समेत परिजनो से मिलकर ढाढस बंधाते हुये हर सम्भव सरकारी मदद दिलाये जाने का भरोसा दिलाया।एसडीएम अंकित शुक्ला ने कहा पीड़ित परिवार को कृषक दुर्घटना बीमा समेत बच्चो के लिए स्पॉन्सरशिप स्कीम विधवा पेंशन, परिवारिक लाभ योजना का लाभ दिलाया जायेगा।ज्ञात हो
राजस्थान के जयपुर में मनोहरपुर-दौसा हाईवे पर ट्रक का टायर फट गया था जिसके बाद अनियंत्रित ट्रक ने कार में जोरदार टक्कर मार दी थी।दुर्घटना में कार सवार नगराम के हरदोईया निवासी रामबाबू की पत्नी ललिता (60), उनके बेटे राहुल (36) और नितिन (32) की मौत हो गई। राहुल की पत्नी विद्या देवी (29), उनका बेटा सात्विक उर्फ कान्हा (4) और साला रणजीत घायल हो गया था।