
मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के पुरसेनी गांव में बैखोफ चोरो ने रिटायर्ड प्रशासनिक अधिकारी के घर धावा बोलकर एक लाख रूपये की नगदी व बीस लाख के जेवरात उड़ाये)(परिजनो के कमरो का दरवाजा बाहर से बंद कर चोरो ने दिया वारदात को अजांम)मोहनलालगंज।मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के पुरसेनी गांव में बैखोफ चोरो ने बुद्ववार की देर रात रिटायर्ड प्रशासनिक अधिकारी के घर धावा बोलकर एक लाख रूपये की नगदी समेत 20 लाख रूपये कीमत के जेवरात उड़ा दिये।गुरूवार की सुबह सोकर उठे परिजनो ने कमरे में सामान बिखरा देख तो उन्हे चोरी का पता चला तो हड़कम्प मच गया। जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस को घटना की सूचना दी।जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।पीड़ित प्रशासनिक अधिकारी की तहरीर पर पुलिस अज्ञात चोरो पर मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गयी है।मोहनलालगंज के पुरसेनी गांव निवासी शिवराम यादव ने बताया वो शिक्षा विभाग में प्रशासनिक अधिकारी के पद से रिटायर्ट हुये है,बीते बुद्ववार की रात खाना खाकर परिवार के सदस्य अपने अपने कमरो में सो गये,देर रात छत के रास्ते घर में घुसे बेखोफ चोरो ने दोनो बेटो शिवपूजन व सूरज व बेटी प्रियंका समेत उनके कमरो के दरवाजो का बाहर से बेलन बंद कर स्टोर रूम में लगे दरवाजे का ताला बंद बेलन का कुंडा काटने के बाद अंदर रखी अलमारी का लांकर तोड़कर उसमें रखे एक लाख रूपये की नगदी व बीस लाख के करीब सोने चांदी के जेवरात चोर उड़ा ले गये।गुरूवार की सुबह ढाई बजे के करीब पत्नी कनकलता बाथरूम जाने के लिये उठी तो दरवाजा बाहर से लाक था जिसके बाद उन्होने शोर मचाना शुरू किया तो बेटो के दरवाजे भी बाहर से बंद थे,जिसके बाद पड़ोसियो को फोन किया तब जाकर उन्होने घर के अंदर आकर दरवाजे खोले जिसके बाद पीड़ित परिजनो ने पुलिस को चोरी की सू्चना दी।पीड़ित शिवराम ने बताया पत्नी कनकलता व दो बहुओ के जेवरात समेत बेटी प्रियंका की शादी के लिये भी जेवरात बनवाकर अलमारी के लाकर में रखे थे।जिसके बाद प्रभारी निरीक्षक दिलेश कुमार सिंह समेत चौकी प्रभारी गुड्डू प्रसाद ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।वही फारेंसिक एक्सपर्ट की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।इंस्पेक्टर दिलेश कुमार सिंह ने बताया पीड़ित रिटायर्ड प्रशासनिक अधिकारी की तहरीर पर अज्ञात चोरो पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी ड