
(निगोहां के राती गांव में बीते काफी समय से ईट भट्ठे की परमिशन की आड़ में मिट्टी खनन कर प्राइवेट प्लाटिंग साइडो पर डाली जा रही थी मिट्टी)
मोहनलालगंज।निगोहां के राती गांव में ईंट भट्ठे की परमिशन की आड़ में अवैध मिट्टी खनन का मामला सामने आया है। गुरुवार सुबह मिली सूचना पर एसडीएम मोहनलालगंज अंकित शुक्ला ने राजस्व विभाग, आरटीओ टीम और स्थानीय पुलिस के साथ मौके पर छापेमारी की। इस दौरान खनन करते हुए तीन डंपर और एक जेसीबी मशीन को मौके पर पकड़ा गया, जबकि खनन में लिप्त लोग मौके से भाग निकले।एसडीएम की सूचना पर निगोहां पुलिस मौके पर पहुंची और जब्त किए गए वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया। जांच में पता चला कि खनन गाटा संख्या 251, ग्राम राती से किया जा रहा था। जिसकी कोई वैध अनुमति मौके पर प्रस्तुत नहीं की जा सकी। एसडीएम ने बताया कि आरटीओ और खनन अधिकारी द्वारा नियमानुसार जुर्माना लगाया जाएगा, और तहसील प्रशासन द्वारा खनन की गई मिट्टी की मात्रा का विस्तृत आंकलन किया जा रहा है।वही ग्रामीणों ने बताया कि राती और अहिंवार गांव के बीच पिछले कई दिनों से खनन का कार्य लगातार चल रहा था। खननकर्ताओं द्वारा गांव की सड़कों और आम रास्तों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। ग्रामीणों के अनुसार ईंट भट्ठे की आड़ में मिट्टी का परिवहन निजी प्लाटिंग साइट्स पर किया जा रहा था।एसडीएम अंकित शुक्ला के साथ छापेमारी टीम में लेखपाल काजल यादव, कानूनगो हरेंद्र कुमार सहित राजस्व कर्मी शामिल थे। छानबीन में यह भी पाया गया कि खनन करीब तीन मीटर से अधिक गहराई तक किया गया था, जिस पर भी कार्यवाही की जाएगी।एसडीएम अंकित शुक्ला ने कहा अवैध खनन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। तहसील प्रशासन द्वारा विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर आगे की विधिक कार्यवाही की जाएगी।