
लखनऊ।मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र में डेढ माह पहले किशोर को बहला फुसलाकर गांव के बाहर एक बाग में ले जाकर दुराचार करने के आरोपी युवक को गुरूवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया।पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।इंस्पेक्टर दिलेश कुमार सिंह ने बताया क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले आठ वर्षीय किशोर को 13अप्रैल को बहला फुसलाकर अपने साथ साइकिल से ले जाकर युवक जितेन्द्र ने दुराचार किया था।जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था।पीड़ित के पिता की तहरीर पर पुलिस आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुटी थी.गुरूवार को पुलिस टीम ने आरोपी जितेन्द्र को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।जहां से उसे जेल भेज दिया गया।