
सन्त फ्रांसिस की स्काउट गाइड टीम ने भांडरे को बांटकर दिया श्रमदान
निगोहां। शनिवार को निगोहां कस्बे में स्तिथ आर जी होटल द्वारा विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कस्बे के सन्त फ्रांसिस इण्टर कॉलेज के प्रधनाचार्य विजय क्रिस्टा के निर्देश पर शिक्षिका स्वेता त्रिवेदी के नेतृत्व में भंडारे में पहुंची स्काउट गाइड की टीम के दो दर्जन छात्रों व आयोजको द्वारा प्रसाद का वितरण किया गया। वहीं इस भण्डारे में , लखनऊ, रायबरेली, प्रतापगढ़, प्रयागराज सहित अन्य जगहों पर जा रहें राहगीरों ने भण्डारे में पूड़ी, सब्जी, खीर, छोला चावल सहित तमाम तरह के व्यंजनों का लुफ्त उठाया।
कार्यक्रम में आयोजको में विवेक गुप्ता, अनुराग गुप्ता, बौव्वा गुप्ता, व अभिषेक ने भी मौजूद रहकर प्रसाद वितरण किया। वहीं सन्त फ्रांसिस की स्काउट गाईड टीम से आराध्य तिवारी, पुलिंद शर्मा, प्रतीक त्रिवेदी, अर्पित, अनन्य पाल, विनायक सोनी, उत्कर्ष, आयुष प्रजापति , दिव्यांश द्विवेदी, श्रुति चौधरी , दीक्षा सिंह, परी सिंह, माविया, शिफा, अंशिका शर्मा, लक्ष्मी यादव रहीं। आयोजक विवेक गुप्ता ने बताया कि जेष्ठ अवसर पर भण्डारे का आयोजन किया गया भांडरे में श्रम दान के तहत सन्त फ्रांसिस से स्काउट गाइड की टीम ने भी भंडारे के बांटने में सहयोग किया।