
मोहनलालगंज।गर्मी के मौसम पर गोवंश की देखभाल और गोशालाओ की व्यवस्था जांचने के लिए शुक्रवार को उपजिलाधिकारी अंकित शुक्ला ने मोहनलालगंज ब्लाक के अन्तर्गत आने वाली उतरावां व कमालपुर बिचलिका पशु आश्रय केन्द्रो का औचक निरीक्षण किया। जिसमें एसडीएम ने गोवंश के लिए तेज गर्मी से बचाव, हरे चारे, भूसे और पानी की व्यवस्था की जांच की। एसडीएम ने आवश्यक निर्देश देते हुए पशुओं की उचित देखभाल के निर्देश दिए।उतरावां के पशु आश्रय केन्द्र में एसडीएम को व्यवस्थाये ठीक मिली लेकिन कमालपुर बिचलिका पशु आश्रय केन्द्र में गौंवंशो के सख्या के हिसाब से शेड नही मिला।एसडीएम ने मौके से ही बीडीओ मोहनलालगंज को फोन कर आश्रय केन्द्र में शेड बढाये जाने के निर्देश दिये।
एसडीएम अंकित शुक्ला ने दोनो ही पशु आश्रय केन्द्रो के कर्मचारियों को गोवंश के लिए हरा चारा, भूसा तथा तेज धूप व गर्मी से बचाव की विशेष व्यवस्था करने को कहा गया है। साथ ही गोवंश का पशु चिकित्सक से नियमित जांच कराने को भी निर्देशित किया गया।