
(सरकारी योजनाओ से वंचित लोगो को लाभ दिलाने के लिये विशेष समाधान दिवस का हुआ आयोजन)
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज तहसील में शुक्रवार को आयोजित विशेष समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी अंकित शुक्ला ने तहसीलदार रामेश्वर प्रसाद समेत अन्य विभागो के अधिकारियो की मौजूदगी में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओ के लाभ से वंचित लोगो की शिकायतें सुनीं।इस दौरान लोगो ने कन्या सुमंगला योजना,विधवा व वृद्धा अवस्था पेंशन,निराश्रित महिला पेंशन समेत अन्य योजनाओ का लाभ ना मिलने व आवेदन के बाद भी जन्म-मृत्यु प्रमाण जारी ना होने की शिकायत की।एसडीएम अंकित शुक्ला से पहली शिकायत बुजुर्ग दुर्गेश नारायण निवासी दखिना शेखपुर ने करते हुये बताया बीते
कई महीनो से उन्हे वृद्धावस्था पेंशन नही मिल रही है जिसके चलते उनकी जीविका नही चल पा रही है,एसडीएम ने मौके पर मौजूद विभागीय अधिकारियो से तत्काल एनपीसी कराकर बुजुर्ग को जुलाई माह से पेंशन मिलने का आश्वासन दिया।जिसके बाद बुजुर्ग ने एसडीएम को धन्यवाद दिया।एसडीएम ने मोहनलालगंज व गोसाईगंज ब्लाको समेत चार नगर पंचायतो में जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र से सम्बंधित लम्बित 577आख्याओ में से 250 के करीब आवेदनो का चार कम्प्यूटर आपरेटर लगाकर मौके पर निस्तारण कराकर जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र जारी कराये।एसडीएम ने निराश्रित महिला पेंशन योजना व वृद्धावस्था पेशन के तहत दोनो ब्लाको व नगर पंचायतो में जितने भी प्रकरण लंबित है उनके निस्तारण के निर्देश भी सम्बंधित अधिकारियो को दिये।कन्या सुमगंला योजना के नगर पंचायत स्तर पर लंबित 18 आवेदनो व तहसील स्तर पर लंबित 146आवेदनो के निस्तारण के भी निर्देश दियें।इस मौके पर दोनो ही ब्लाको के बीडीओ,विद्युत अधिकारियो समेत नगर पंचायतो के ईओ समेत सभी विभागो के अधिकारी मौजूद रहें