
लखनऊ। निगोहां शेरपुर लवल मोड़ के पास सड़क पार करने के दौरान बस की टक्कर से घायल हुए साईकिल सवार मजदूर शनिवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं सूचना पर पहुची निगोहां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मौत की सूचना पर घर मे कोहराम मच गया।
शेरपुर लवल गांव निवासी राजेंद्र ने बताया कि उसके पिता विष्णु कुमार (55) शुक्रवार शाम करीब 7 बजे वह साइकिल से निगोहां बाजार जा रहे थे जब वह शेरपुर लवल मोड़ से सड़क पार कर रहे थे कि इसी दौरान लखनऊ से रायबरेली की ओर जा रही एक रोडवेज बस ने इनकी साईकिल में साइड से टक्कर मार दी जिसमे उसके पिता गंभीर रूप से घायल हो थे वही घटना के बाद आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना देने के साथ ही निजी वाहन से उसे ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया
था जहाँ से देर रात पिता को लेकर एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान शनिवार को विष्णु कुमार की मौत हो गई। वहीं मौत की खबर सुन घर मे कोहराम मच गया।
सूचना पर पहुंची निगोहां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक की पत्नी आशावती व तीन बेटे थे जिसमे बड़ा बेटा राजेन्द्र व मंझला बेटा विजेंद्र है। जबकि छोटे बेटे ने करीब डेढ़ साल पहले बीमारी से परेशान होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।