
नवविवाहिता को जहर खिलाकर हत्या किए जाने का मामला
बीते तीन माह पूर्व हुई थी शादी
सरेनी(रायबरेली)।कोतवाली पुलिस ने पीडित पिता की तहरीर के आधार पर पति समेत 6 लोगों के विरुद्ध दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज आरोपियों की धरपकड में जुट गई है।जानकारी के मुताबिक गुरुवार को सरेनी थाना क्षेत्र के पूरे चंदू गांव में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।मृतका के परिजनों ने उसके पति और ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने और जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को लिखित तहरीर दी।घटना के बाद मृतका के परिजन शव लेकर थाने पहुंचे और एफआईआर दर्ज कराई।जनपद फतेहपुर के हथगांव थाना क्षेत्र के सेमरहा गांव निवासी मृतका के पिता राम सागर ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी यशी सोनी को दहेज में कार और पांच लाख रुपये की मांग को लेकर पूरे चंदू गांव निवासी उसके पति अंश सोनी उर्फ नितिन,ससुर दिनेश सोनी व ननद दीपिका,शिल्पा,निशा व नेहा ने लगातार प्रताड़ित किया।शादी के लगभग तीन महीनों बाद ही उसे जहर देकर मार डाला गया।