
(पीड़ित युवती का आरोप शादी का दबाब बनाने पर प्रेमी के घर वालो ने लाठी डंडो से पीटा,पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपियो के तलाश में जुटी)मोहनलालगंज।मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की युवती को प्रेमी ने प्रेमजाल में फंसाकर शादी का झांसा देकर पांच सालो तक यौन शोषण किया।युवती के द्वारा शादी करने का दबाब बनाने पर प्रेमी के घर वालो लाठी -डंडो व लात-घुसो से पिटाई कर घायल कर दिया ओर दोबारा शादी का दबाब बनाने पर युवतो को जान से मारने की धमकी दी।पीड़ित युवती की तहरीर पर पुलिस प्रेमी समेत पांच के विरूद्व मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुट गयी है।मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने बताया गांव के रहने वाले युवक दीपक ने प्रेम जाल में फंसाकर शादी का झांसा देकर पांच साल तक यौन शोषण करता रहा,जब उसने शादी का दबाब बनाया तो मना कर दिया,30मई को दीपक ने बात करने के बहाने अपने घर पर बुलाया,जिसके बाद मौके पर पहुंची तो प्रेमी के भाई बऊवा,पडू,चड्डू व उसकी मां किरन ने लात घूसो व डंडो से बुरी तरह पिटाई करते हुये कहा मेरा बेटा तुमसे विवाह नही करेगा ज्यादा दबाब बनाया तो तुम्हे जान से मार कर फेक देगे।पीड़ित युवती ने बताया जिसके बाद हिम्मत जुटाकर कोतवाली पहुंचकर पुलिस से शिकायत कर आरोपियो पर कार्यवाही की मांग की।इंस्पेक्टर दिलेश कुमार सिंह ने बताया आरोपी प्रेमी समेत पांच के विरूद्व यौन शोषण समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गयी हैं।