
(मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के पुरनपुर गांव के पास किसान पथ के किनारे खड़े दो दोस्तो को ट्रक ने मारी टक्कर,एक की मौत)मोहनलालगंज।मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के पुरनपुर में मगंलवार की देर रात किसान पथ पर खड़े दो दोस्तो को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी।दुर्घटना में एक दोस्त की मौके पर मौत हो गयी ओर दूसरा घायल हो गया।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिये भेजा।मृतक की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने ट्रक समेत अज्ञात चालक के विरूद्व मुकदमा दर्ज किया।पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार माताचरन(41वर्ष)निवासी पूरे समशेरसिंह थाना गुरूबक्शगंज जनपद रायबरेली अपने दोस्त पवन कुमार निवासी पुरे मतुवा बरस के साथ अपने एक दोस्त की बेटी की शादी में शामिल होने के मगंलवार की देर रात बाइक से जा रहे थे,दोनो बाइक लेकर किसान पथ पर चढ गये ओर रास्ता भटक गये,जिसके बाद पुरनपुर गांव के पास किसान पथ पर बाइक से उतरकर किनारे खड़े होकर मोबाइल पर गुगल मैप से रास्ता देख रहे थे तभी तेज रफ्तार ट्रक ने दोनो को जोरदार टक्कर मार दी।दुर्घटना में माताचरन की मौके पर मौत हो गयी ओर उसका दोस्त पवन कुमार घायल हो गया।ट्रक को चालक मौके पर छोड़कर भाग निकला।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पीएम के लिये भेजा।सूचना के बाद मृतक की पत्नी रीता समेत परिजन मौके पर पहुंचे तो कोहराम मच गया।इंस्पेक्टर दिलेश कुमार सिंह ने बताया मृतक की पत्नी की तहरीर पर ट्रक व चालक अज्ञात के विरूद्व मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गयी है।