
(मोहनलालगंज कोतवाली में एसीपी व प्रभारी निरीक्षक ने बकरीद का त्यौहार शांतिपूर्ण मनाये जाने के लिये धर्मगुरूओ व सभ्रांत लोगो के साथ पीस कमेटी की बैठक)
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज कोतवाली में बुद्ववार को एसीपी रजनीश वर्मा की अध्यक्षता में प्रभारी निरीक्षक दिलेश कुमार सिंह ने बकरीद का त्यौहार शांतिपूर्ण ढंग से मनाये जाने के लिये धर्मगुरूओ समेत संभ्रांत लोगो के साथ बैठक की।एसीपी ने प्रतिबंधित पशुओं की खुले में कुर्बानी ना करने की हिदायत दी।मोहनलालगंज कोतवाली में आयोजित पीस कमेटी की बैठक मेंएसीपी रजनीश वर्मा ने लोगो से कहा कि कुर्बानी खुले में न करें और अवशेष गड्ढों में दफन करें। ध्यान रहे कोई भी व्यक्ति प्रतिबंध पशुओं की कुर्बानी न करें।एसीपी ने कहा कि बकरीद पर्व शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाएं। ध्यान रहे कुर्बानी करते समय रील न बनाएं, न ही सोशल मीडिया पर वायरल करें, यह अपराध है।उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र के सभी संवेदनशील जगहो पर बकरीद पर्व को लेकर पुलिस बल तैनात किया जाएगा। पूरे क्षेत्र में पुलिस गश्त भी जारी रहेगी। असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जाएगी। ऐसे में अधिकारियों ने अपील की कि कही भी कोई अफवाह फैले तो इसकी तुरंत सूचना पुलिस को दें।प्रभारी निरीक्षक दिलेश कुमार सिंह ने भी बैठक में मौजूद लोगो से सौहार्दपूर्ण ढंग व आपसी भाईचारे के साथ त्यौहार मनाने की अपील की।उन्होने मुस्लिम समुदाय के लोगो को नमाज मस्जिद के अंदर अदा करने एवं आस-पास अनावश्यक भीड़ इकट्ठा ना करने के निर्देश दिये।बैठक में प्रधान संघ अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह,सभासद हिमांशु तिवारी,पूर्व प्रधान प्रदीप गुप्ता,इकबाल अहमद समेत धर्मगुरू व संभ्रांत लोग मौजूद रहें।