
सिंहपुर ब्लॉक क्षेत्र में ज्येष्ठ माह के चौथे बड़े मंगल के पावन अवसर पर हनुमान भक्तों में उत्साह और श्रद्धा की अद्भुत छटा देखने को मिली। रामभक्तों ने भक्ति, सेवा और प्रसाद वितरण के माध्यम से समाज में आपसी प्रेम, सहयोग और धार्मिक आस्था का प्रेरणादायक संदेश दिया।सुबह से ही विभिन्न स्थानों पर श्री सुंदरकांड पाठ के साथ विशाल भंडारों का आयोजन प्रारंभ हो गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन शामिल हुए और रामनाम के संकीर्तन में सराबोर दिखे।🔸 मुख्य आयोजन स्थल पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। सुंदरकांड पाठ के पावन उच्चारण के साथ आयोजन का शुभारंभ हुआ।निवेदक: श्री रामकिशोर त्रिवेदी (बब्लू भैया)🔸 एक अन्य आयोजन स्थल पर, श्रद्धालुओं के लिए सुंदरकांड पाठ के साथ भंडारे का विशेष आयोजन किया गया।निवेदक: सौरभ यादव ने श्रद्धा और सेवा को समर्पित आयोजन से भक्ति का वातावरण निर्मित किया।🔸 गोसाई पहलवान बाबा स्थान पर भी श्रद्धालुओं ने श्रद्धा से सहभागिता की और भंडारे में भाग लेकर पुण्य लाभ अर्जित किया।🔸 इसके अतिरिक्त भवानी, आजादपुर, चिलौली, हजारीगंज, कोटवा सहित सिंहपुर ब्लॉक के अंतर्गत कई गांवों में सामूहिक रूप से सुंदरकांड पाठ एवं भंडारों का आयोजन किया गया। सभी स्थानों पर श्रद्धालुओं की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखने को मिली।🌺 रामचरितमानस पाठ एवं भंडारा समापन समारोह भी प्रस्तावितसंबंधित आयोजनों की श्रृंखला में एक स्थल पर श्रीराम चरितमानस पाठ का शुभारंभ किया गया है, जिसका समापन भंडारे के साथ संपन्न होगा। आयोजन की पूरी व्यवस्था स्थानीय श्रद्धालुओं द्वारा पूर्ण श्रद्धा और सहयोग से की गई है।