
अमेठी।मुसाफिरखाना कोतवाली में तैनात एक सब इंस्पेक्टर का एक कथित ऑडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल ऑडियो में दरोगा हेम नारायण सिंह और हिमांशु नामक एक युवक, जिसे पुलिस का मुखबिर बताया जा रहा है, के बीच बातचीत सुनाई दे रही है। इसमें कथित रूप से अवैध तमंचा उपलब्ध कराने और एक निर्दोष व्यक्ति को झूठे केस में फंसाने की योजना की बात सामने आई है।ऑडियो में दरोगा कहते सुने जा रहे हैं, “315 बोर तमंचे का जुगाड़ करो… पैसे मुझसे ले लेना… एक-दो घंटे में चाहिए… पंडित जी को बुक करना है।” बातचीत में कई बार तत्काल असलहा उपलब्ध कराने और एडवांस भुगतान की बात कही जा रही है।पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह मामला 7 मई का बताया जा रहा है। दरोगा द्वारा ‘पंडित जी’ नामक एक व्यक्ति को थाने बुलाकर उसके पास अवैध असलहा दिखाकर जेल भेजने की योजना बनाई गई थी। इसके लिए मुखबिर हिमांशु को दो घंटे के भीतर तमंचा लाने को कहा गया। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कसा तंज। इस ऑडियो के वायरल होने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने यूपी पुलिस पर तीखा तंज कसा है। उन्होंने अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट पर लिखा, “नए कार्यवाहक डीजीपी के स्वागत में जारी, यूपी की ईमानदार पुलिस का स्तुति संवाद।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि “यह नवागंतुक डीजीपी के लिए पहली विभागीय कार्रवाई करने का सुनहरा अवसर है, जिसे एआई से छेड़छाड़ बताकर न टालें।” अखिलेश यादव ने नकली तमंचे की बरामदगी दिखाकर फर्जी मुकदमे दर्ज करने की प्रवृत्ति पर भी सवाल उठाए और सख्त कार्रवाई की मांग की।पुलिस बोली– निष्पक्ष जांच होगी इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा है कि वायरल ऑडियो को संज्ञान में लिया गया है। इसकी निष्पक्ष जांच कराई जाएगी और जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।