
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज के भाजपा ब्लाक प्रमुख ओम प्रकाश शुक्ला ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके कार्यालय पर भेंट कर विकास क्षेत्र की बेहद जर्जर सड़को को बनवाये जाने के प्रस्ताव दिये। मुख्यमंत्री ने इन्हें कराने का आश्वासन दिया। ब्लाक प्रमुख ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर तथा प्रदेश में बेहतर कानून एवं व्यवस्था ‘ एवं विकास कार्य को लेकर मुख्यमंत्री को बधाई दी। ब्लाक प्रमुख ओम प्रकाश शुक्ला ने बताया शुक्रवार को सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ से मिलकर विकास क्षेत्र के बरवलिया, भजनमऊ,छबीलेखेड़ा, मदनखेड़ा, सुखनाखेड़ा आदि गांवों की जर्जर सड़को को बनवाये जाने का प्रस्ताव दिया।सीएम ने जर्जर सड़को को जल्द बनवाये जाने का आश्वासन दिया