
(जुगाड़ से पाइप लगाकर खेतो की सिचांई कर रहे किसान,शिकायत के बाद भी नही हुयी मरम्मत)
मोहनलालगंज।निगोहां में राजकीय नलकूप की हौद जर्जर होने व नालिया टूटने से किसानो को अपने खेतो की सिंचाई में काफी दिक्कते हो रही है।किसान प्लास्टिक की पाइप लगाकर अपने खेतो की
सिंचाई कर रहे हैं।किसानो का आरोप विभागीय अधिकारियो से
कई शिकायतें कर जर्जर हौद व नाली को मरम्मत करने की शिकायत भी की।निगोहां के राजकीय नलकूप संख्या 68 की पानी का हौद जर्जर व चेंबर और नालियां पूरी तरह से टूटी पड़ी है, ना चाहते हुए भी आस – पास के किसानों के खेत में भारी मात्रा में जलभराव हो जाता है और पानी की बर्बादी होती है जिसको देखते हुए किसान जुगाड अपनाते हुए प्लास्टिक पाइप का प्रयोग कर पानी को हौद से बाहर गिराते हैं और फिर स्वनिर्मित कच्ची नाली और जर्जर चेंबर से खेतो तक पानी ले जाते हैं। किसानो ने मामले की शिकायत विभागीय अधिकारियों से की लेकिन आज तक नालियों और हौद का निर्माण नहीं हो सका। किसान गंगा सहाय, ललित त्रिवेदी, बजरंगी रावत, अमृतलाल सहित दर्जनों किसानों ने बताया कि यह बोर वित्तीय वर्ष 2012 – 2013 में हुआ था तब से आज तक नालियों और हौद का मेंटीनेंस नहीं हुआ। अवर अभियंता संजय शुक्ल ने बताया कि उपर्युक्त निर्माण कार्य को वित्तीय वर्ष 2025 -2026 के प्रोजेक्ट में शामिल कर लिया गया है बजट पास होते ही मेंटेनेंस व निर्माण कार्य को प्राथमिकता देकर कराया जाएगा।