
(मोहनलालगंज कस्बे की बिगड़ी ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिये पुलिस ने गोसाईगंज तिराहे से कानपुर तिराहे तक हाइवे की दोनो पटरियो को घोषित किया नो पार्किंग जोन,लोगो से वाहनो को पार्किंग में खड़ा करने की अपील,नियमो का उल्लघंन करने पर वाहनो का होगा चालान)मोहनलालगंज।मोहनलालगंज कस्बे में सड़को पर गलत ढंग से वाहनो की पार्किंग होने व अतिक्रमण के चलते आये दिन लगने वाले जाम से मुक्ति दिलाने जाने के लिये पुलिस ने गोसाईगंज तिराहे से कानपुर तिराहे तक हाइवे की दोनो पटरियो को नो पार्किंग जोन घोषित करते हुये जगह जगह नो पार्किंग के बोर्ड लगवाये है,बुद्ववार को प्रभारी निरीक्षक दिलेश कुमार सिंह ने कस्बे को अतिक्रमण मुक्त बनाये रखने की मुहिम की खुद ही कमान सभांलते हुये एसएसआई यशवन्त सिंह व कस्बा चौकी इंचार्ज वीर बहादुर दूबे,अतुल सिंह समेत पुलिस फोर्स के साथ सड़क पर उतरकर पैदल गश्त करते हुये दो पहिया,चार पहिया व आटो व टैम्पो समेत ई रिक्शा चालको से नो पार्किंग जोन में वाहनो को ना खड़ा करने की अपील करते हुये हिदायत भी दी।प्रभारी निरीक्षक दिलेश कुमार सिंह ने कहा गुरुवार से नो पार्किंग जोन में वाहन खड़ा पाये जाने पर जुर्माने समेत वाहनो को सीज करने की कार्यवाही की जायेगी।तहसील व सब रजिस्टार में आने वाले लोगो के वाहनो की पार्किंग की व्यवस्था तहसील के पीछे की गयी है।प्रभारी निरीक्षक दिलेश कुमार सिंह ने व्यापारियो से भी दुकानो के आगे सड़क पर अतिक्रमण ना करने समेत दो पहिया व चार पहिया वाहन ना खड़ी करने की अपील की।उन्होने कहा दुकान आने वाले ग्राहको से भी अपील करे कि वो अपने वाहन निर्धारित पार्किंग में खड़ी कर ही खरीददारी करे।जिससे कस्बे को जाम के झाम से मुक्ती दिलाई जा सकें।प्रभारी निरीक्षक ने कहा कस्बे के दोनो प्रमुख चौराहो के पचास मीटर दायरे को नो पार्किंग जोन घोषित किया गया है।