
अमेठी के गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र में एक किराए के मकान में बीती रात अचानक आग लग गई। घटना असैदापुर एफसीआई गोदाम के पास स्थित संतोष मिश्रा के मकान में हुई। मकान में रहने वाली प्रीति तिवारी एक निजी विद्यालय में शिक्षिका हैं।घटना के समय प्रीति के भाई पूजा के लिए मंदिर गए थे।अकेली होने के कारण प्रीति पड़ोसी के घर चली गई थीं। इसी दौरान अज्ञात कारणों से मकान में आग लग गई। जब आग की लपटें बाहर निकलीं, तो आसपास के लोगों को जानकारी हुई।डॉक्यूमेंट्स जलकर राखग्रामीणों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर निजी संसाधनों से आग बुझाने का प्रयास किया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग में घर का सारा सामान और महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर राख हो गए।प्रीति के अनुसार, आग से लगभग साढ़े तीन लाख रुपएका नुकसान हुआ है। सौभाग्य से रसोई घर दूसरी तरफ होने के कारण कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई। प्रीति का भाई ट्रांसपोर्ट में काम करता है। दोनों भाई-बहन इसी मकान में किराए पर रहते हैं।