
मोहनलालगंज। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर गुरुवार को के मोहनलालगंज डेबरिया का मजरा भरोसवा में एक भव्य वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर उत्तर प्रदेश सरकार के लोकप्रिय उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।इस अवसर पर केशव ने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन का आधार हैं। पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए हर व्यक्ति को कम से कम एक पौधा जरूर लगाना चाहिए।” उन्होंने उपस्थित लोगों से भी अधिक से अधिक वृक्ष लगाने और उनकी देखभाल का संकल्प लेने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष धीरेंद्र पांडेय ‘धीरू’ की भूमिका विशेष रूप से सराहनीय रही। उन्होंने न केवल पूरे आयोजन की रूपरेखा तैयार की, बल्कि युवाओं को भी बड़े पैमाने पर इस अभियान से जोड़ा। धीरू पांडेय की अगुवाई में बड़ी संख्या में भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया। कार्यक्रम के समापन पर सभी ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया और ग्रामीणों से भी अपील की कि वे नियमित रूप से पौधों की देखभाल करें और अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर पर्यावरण संतुलन बनाए रखें।यह कार्यक्रम न केवल पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने में सफल रहा बल्कि युवाओं को प्रकृति से जुड़ने की प्रेरणा भी प्रदान कर गया।इस अवसर पर कई गणमान्य व पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे जिनमें भाजपा के जिला अध्यक्ष विजय मौर्य, पूर्व जिला अध्यक्ष व जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन वीरेंद्र प्रताप सिंह, ब्लॉक प्रमुख मोहनलालगंज ओमप्रकाश शुक्ला, मंडल अध्यक्ष मोहनलालगंज चक्रवीर सिंह, काकोरी चेयरमैन रोहित साहू, रविराज लोधी, अखिलेश अवस्थी, सभासद हिमांशु सिंह, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष नवीन मिश्रा सहित अनेक स्थानीय कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।