
निगोहां। सरल केयर फाउंडेशन ट्रस्ट ने गुरूवार को सीएम योगी आदित्यनाथ के जन्मदिवस पर निगोहां के नंदौली गांव में वृक्षारोपण किया।फाउंडेशन की अध्यक्ष रीता सिंह ने ग्राम प्रधान रीना सिंह समेत ग्रामीणो के साथ 11फलदार व छायादार वृक्षो का रोपण किया। अध्यक्ष रीता सिंह ने कहा “मुख्यमंत्री जी के जन्मदिन के साथ ही साथ 5 जून को राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस भी मनाया जाता है. सरल केयर फाउंडेशन हर साल की तरह इस साल भी अपने वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत कर रहा है. इस अभियान के तहत अक्टूबर माह तक अलग अलग जगहों पर पौधारोपण किया जाएगा. इसके साथ ही साथ दूसरो को जागरूक भी किया जाएगा. वो न केवल पौधे लगाये बल्कि उनकी देखभाल सुरक्षा भी सुनिश्चित करें।नंदौली की ग्राम प्रधान रीना सिंह ने कहा की गांव में बड़े पैमाने पर पौधे लगाने का काम किया जाएगा।इस मौके पर पूर्व प्रधान राम बहादुर, पूर्व बीडीसी सदस्य वंदना सिंह, राजाराम, रज्जाक खान, छोटे लाल, रमेश, शुभम, गजेंद्र प्रताप सिंह मौजू रहें।