
लखनऊ।निगोहा क्षेत्र के शेरपुर लवल गांव स्थित प्राचीन महावीर धाम मंदिर के जीर्णोद्धार की वर्षगांठ के अवसर पर आज मंदिर परिसर में सुंदरकांड पाठ, भजन संध्या एवं भंडारे का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम समाजसेवी संतोष बाजपेई के संयोजन व प्रयासों से सम्पन्न हुआ, जिन्होंने इस ऐतिहासिक मंदिर का जीर्णोद्धार भी कराया था।सुबह से ही मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। पहले सुंदरकांड पाठ के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई, जिसमें भक्तों ने श्रीराम भक्त हनुमान की महिमा का गुणगान किया। इसके बाद भक्ति रस में सराबोर करने वाले भजन प्रस्तुत किए गए, जिसने भक्तों को भावविभोर कर दिया।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण भंडारा रहा, जिसमें क्षेत्र के कई हजार श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। भंडारे में महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों सहित हर वर्ग के लोग उपस्थित रहे। पूरे आयोजन में भक्तों की सेवा में युवाओं की टीम भी सक्रिय रही।
संतोष बाजपेई ने इस अवसर पर बताया कि यह मंदिर क्षेत्र की आस्था का केंद्र है और इसका जीर्णोद्धार कराना उनके लिए गर्व की बात रही। उन्होंने यह भी कहा कि वे हर वर्ष इस दिन को सेवा और भक्ति के माध्यम से यादगार बनाना चाहते हैं।
स्थानीय ग्रामीणों ने भी संतोष बाजपेई के प्रयासों की सराहना की और कहा कि उनके प्रयासों से गांव को एक नया धार्मिक और सांस्कृतिक केंद्र मिला है।कार्यक्रम में आसपास के गांवों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। आयोजन में पूर्ण व्यवस्था और श्रद्धालुओं की सेवा देखकर सभी ने आयोजकों की सराहना की।यह आयोजन धार्मिक आस्था, सेवा और सामूहिक सहभागिता का अनुपम उदाहरण बन गया।