
– बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने और मतदाता जागरूकता बढ़ाने पर जोर
मोहनलालगंज । संवाददाता
समाजवादी पार्टी मोहनलालगंज विधानसभा क्षेत्र के बिंदौवा कार्यालय पर गुरुवार को विधानसभा अध्यक्ष उमाशंकर वर्मा की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित की गई। बैठक के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक अम्ब्रीश सिंह पुष्कर रहे। उन्होंने कार्यकर्ताओं को आगामी 2027 विधानसभा चुनाव के लिए अभी से कमर कसने का संदेश देते हुए संगठनात्मक मजबूती पर विशेष बल दिया।
पूर्व विधायक पुष्कर ने कहा कि पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर चल रहे “पी.डी.ए. पंचायत कार्यक्रम” के माध्यम से जनसंपर्क को लगातार मजबूत कर रही है। उन्होंने कहा कि इन कार्यक्रमों में प्रदेश स्तरीय नेताओं की सहभागिता आवश्यक है, जिससे बूथ स्तर तक पार्टी की बात पहुंच सके।
उन्होंने यह भी कहा कि जो बूथ कमेटियां शेष हैं, उन्हें तत्काल आपसी सहयोग से गठित किया जाए, ताकि संगठन की जड़ें और गहरी हों। साथ ही उन्होंने आगामी स्नातक एम.एल.सी. चुनाव को देखते हुए नए मतदाताओं के पंजीकरण और 18 वर्ष पूर्ण कर चुके युवाओं को मतदाता सूची में जोड़ने पर जोर दिया।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि बूथ कमेटियों में शामिल एजेंट अपने-अपने क्षेत्र की मतदाता सूची की जांच करें और सूची में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या नाम विलोपन की जानकारी संगठन को दें, ताकि समय रहते सुधार कराया जा सके।
इस बैठक में राष्ट्रीय सचिव (अधिवक्ता सभा) श्री श्रवण यादव, जिला उपाध्यक्ष नवनीत सिंह, कन्हैया यादव, एडवोकेट रामसमुझ रावत, दिनेश यादव प्रधान, अजमेर सिंह यादव, विजय यादव, राम सुचित यादव, राजबहादुर यादव, दिलीप यादव, समर पाल यादव, मो० हनीफ, प्रधान हरिनाम यादव, ज्ञान सिंह यादव, रमेश राही, प्रमोद कश्यप, बबलू अकरम, अनिल यादव, राम सरोहन यादव, हरी शंकर रावत, संतराम रावत, गुड्डू यादव, अजीत साहू, रघुनाथ रावत, कुलदीप वर्मा, फूलचंद्र यादव, दिनेश यादव, आनंद पासवान सहित काफी संख्या में समाजवादी कार्यकर्ता, पदाधिकारी व नेता गण उपस्थित रहे।
बैठक के अंत में कार्यकर्ताओं से आह्वान किया गया कि वे बूथ स्तर पर सक्रियता बढ़ाएं, जनसंपर्क को मजबूत करें और समाजवादी विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाएं, जिससे पार्टी आगामी चुनावों में दमदारी से उतर सके।