
अमेठी जिले में मई महीने के दौरान शराब बिक्री ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। आबकारी विभाग को मिले 24.5 करोड़ रुपए के लक्ष्य के मुकाबले 32 करोड़ रुपए की बिक्री दर्ज की गई।इस उल्लेखनीय वृद्धि का मुख्य कारण प्रदेश सरकार की नई आबकारी नीति है। मार्च में लागू की गई इस नीति के तहत अंग्रेजी शराब और बियर की दुकानों को कंपोजिट किया गया। पहले जहां बियर की 43 और अंग्रेजी शराब की 47 अलग-अलग दुकानें थीं, वहीं अब कुल दुकानों की संख्या बढ़कर 85 हो गई है।नई व्यवस्था में ग्राहकों को एक ही दुकान पर बियर और शराब दोनों उपलब्ध होने लगी है। साथ ही नए स्थानों पर भी दुकानें खोली गई हैं। जिला आबकारी अधिकारी अखिलेश कुमार आर्य के अनुसार, बिक्री में इस वृद्धि के पीछे नई आबकारी नीति के साथ-साथ शादी का सीजन भी प्रमुख कारण रहा।विभाग ने मई में 130.63 प्रतिशत अधिक शराब बेची है। अमेठी अब मंडल में पहले स्थान पर है और मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर सातवें स्थान पर पहुंच गया है। यह आंकड़े स्पष्ट करते हैं कि नई आबकारी नीति ने विभाग के राजस्व में उल्लेखनीय वृद्धि की है।