
(मोहनलालगंज क्षेत्र के हरकंशगढी में स्थित मेडिकेयर अस्पताल के डाक्टरो की टीम ने चार घंटे की जटील सर्जरी कर महिला मरीज के पेट से सात किलो की तिल्ली निकालकर दिया नया जीवन)मोहनलालगंज।मोहनलालगंज क्षेत्र के हरकशगंढी में स्थित मेडिकेयर अस्पताल के डाक्टरो ने 35वर्षीय वर्षीय महिला मरीज अफसाना की बीते शुक्रवार को जटील सर्जरी करते हुये शरीर से सात किलो की तिल्ली निकाल कर नया जीवन दिया। डॉक्टरों का दावा है कि सबसे बड़ी तिल्ली है, जिसे चार घंटे की ओपन सर्जरी के बाद निकाला गया है। तिल्ली इतनी बड़ी हो गई थी कि तत्काल सर्जरी नहीं की जाती, तो मरीज की जान भी जा सकती थी।फतेहपुर जनपद के खागा निवासी नसीर की पत्नी अफसाना(35वर्ष) बीते कई वर्षो से तेज पेट दर्द से परेशान थी। उनकी यह समस्या लगातार बढ़ती चली गई। उल्टी, पेट में जकड़न, थकान के कारण वह अपने रोजमर्रा का कार्य करने में असमर्थ थी।दिक्कते बढने पर उन्होने मोहनलालगंज के हरकंशगढी में स्थित मेडिकेयर अस्पताल पहुंचकर डॉक्टर को दिखाया तो अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी। जांच में पाया गया कि उन्हें स्प्लेनोमेगाली नामक दुर्लभ विकार है। इसमें तिल्ली का आकार बढ जाता है। यह तिल्ली रक्त कोशिकाओं को समय से पहले नष्ट कर देती है। इससे हीमोग्लोबिन, सफेद कोशिकाएं (डब्ल्यूबीसी) और प्लेटलेट कम होने लगते हैं। कम हीमोग्लोबिन के कारण मरीज को गंभीर संक्रमण का जोखिम रहता है। बहुत कम प्लेटलेट से रक्तस्त्राव का खतरा रहता है।अस्पताल के डायरेक्टर एस० के० राजपूत ने बताया कि मरीज एक वर्ष से अधिक समय से हाइपरस्प्लेनिज़्म की समस्या जूझ रहा था। तिल्ली का आकार बढ़ने से उनका हीमोग्लोबिन, व्हाइट ब्लड सेल्स और प्लेटलेट काउंट काफी कम हो गए थे। हमने रक्त जांच और सीटी स्कैन किया। सर्जरी से पहले, हीमोग्लोबिन 4mg था।जिसके बाद यूरोलाजिस्ट डाक्टर हिमांशु राज व गैस्टोलाजिस्ट डाक्टर रोहित जैन व एनेस्थेसिया डाक्टर अनुभा गुप्ता की टीम ने चार घंटे तक ओपन सर्जरी के बाद महिला मरीज के पेट से तिल्ली निकलाकर जीवन दिया। पति नसीर ने बताया उन्होने इससे पहले कानपुर,फतेहपुर,लखनऊ के कई बड़े हास्पिटल में पत्नी अफसाना को दिखाया था. तिल्ली के बढे आकार को देखते हुये डाक्टरो ने आपरेशन करने से मना कर दिया था।जिसके बाद पत्नी को मेडिकेयर हास्पिटल में दिखाया तो डाक्टरो की टीम ने जांच के बाद कम खर्च में जटिल सर्जरी कर पत्नी की जान बचाई।पति ने सर्जरी करने वाले डाक्टरो समेत अस्पताल संचालक को धन्यवाद दिया।