
लखनऊ। मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के मऊ गांव में बीते बुधवार की सुबह पैसों के लेन-देन को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। इस घटना में एक युवक के सिर में गंभीर चोटें आईं हैं। मामला तब सामने आया जब घायल युवक के भाई अनुज पुत्र राजेंद्र निवासी मऊ ने मोहनलालगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।अनुज द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, उनके छोटे भाई अंकित कुमार वर्मा उर्फ सचिन को गांव के ही निवासी सोनू और सुनील पुत्र स्व. कधई ने पैसों के लेन-देन को लेकर अचानक हमला कर दिया। हमले के दौरान दोनों आरोपियों ने लाठी-डंडों से पीट-पीट कर अंकित के सिर पर गंभीर चोटें पहुंचाई। शोरगुल सुनकर जब परिवार के अन्य सदस्य मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव की कोशिश की, तो आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए सभी को जान से मारने की धमकी दी और मौके से फरार हो गए।घायल अंकित को आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। चिकित्सकों के अनुसार, सिर में गहरी चोट के चलते उसे कुछ समय के लिए निगरानी में रखा गया है।इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके का मुआयना किया और संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी दिलेश कुमार सिंह का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है और मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी गई है।ग्रामीणों का कहना है कि इलाके में पहले भी पैसों के लेन-देन को लेकर कई बार छोटे-मोटे विवाद होते रहे हैं, लेकिन इस बार मामला काफी गंभीर हो गया। पीड़ित परिवार ने प्रशासन से आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई की मांग की है।