
लखनऊ। मोहनलालगंज तहसील क्षेत्र के गावो में चल रहे मिट्टी खनन के दौरान ओवरलोडेड डम्फर व पोकलैंड मशीन के द्वारा लोक निर्माण विभाग के स्वामित्व बरवालिया संपर्क मार्ग सहित कई मार्ग क्षतिग्रस्त किए जाने को लेकर लोक निर्माण विभाग ने एसडीएम मोहनलालगंज को पत्र लिखकर खनन रोके जाने मांग की। बता दें कि पिछले काफी दिनों ने मोहनलालगंज क्षेत्र अंतर्गत बरवालिया में खनन चल रहा है वहीं ग्रामीणों की माने तो खननं के चलते आसपास गावो की सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई है।वहीं मामले की जानकारी होने पर लोग निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता राजेश कुमार ने शनिवार को एसडीएम मोहनलालगंज अंकित शुक्ला को पत्र भेजा जिसमे खनन रोके जाने की मांग करते हुए कहा कि तहसील मोहनलालगंज के अन्तर्गत सिसेण्डी बेनीगंज मार्ग से बरवालिया संपर्क मार्ग, बरवलिया मार्ग से गुरूबक्श खेडा व डेवरिया भरोसवा मार्ग से बरवलिया होते हुए बाबूखेडा संपर्क मार्ग लोक निर्माण विभाग के स्वामित्व का ग्रामीण श्रेणी का मार्ग है, जिसपर अज्ञात लोगों द्वारा मिट्टी खनन कर ओवरलोड डम्फर से मिट्टी की दुलायी की जा रही है तथा पोकलैंड मशीन को एक जगह से दूसरे जगह ले जाने के लिए बिटुमिनस सतह पर चलाया जा रहा है। जिससे मार्ग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो रहा है, जिससे मरम्मत करने हेतु शासकीय धन की अत्यधिक हानि होगी। जिसे रोका जाना अतिआवश्यक है। उल्लेखनीय है कि उक्त मार्ग ग्रामीण श्रेणी के मार्ग है जो कग भार क्षमता हेतु परिकल्पित होते है। ओवरलोड/अत्यधिक भार से मार्ग क्षतिग्रस्त होगा।उक्त मार्ग पर ओवरलोडेड डम्फर व पोकलैंड मशीन मार्ग पर चलने से रोका जाना जरूरी है।