
.मोहनलालगंज। लखनऊ।निगोहा थाना क्षेत्र में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हो गए हैं कि उन्होंने थाने से महज सौ मीटर की दूरी पर चोरी की वारदात को अंजाम दे डाला। हाईवे किनारे स्थित एक दोपहिया वाहन मैकेनिक राजेश गुप्ता पुत्र स्वर्गीय राम दुलारे की दुकान के सामने लगे जनरेटर की मोटर चोर खोलकर फरार हो गए।चौंकाने वाली बात यह रही कि यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में साफ तौर पर कैद हो गई है। स्थानीय लोगों के अनुसार, यह घटना रात लगभग 4 बजे की है, जब चोर बिना किसी डर के आए और मोटर खोलकर फरार हो गए। पीड़ित द्वारा तुरंत पुलिस को सूचना दी गई, लेकिन काफी देर तक कोई पुलिस कर्मी मौके पर नहीं पहुंचा।इस लापरवाही ने पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। थाने के इतने करीब चोरी हो जाना और पुलिस का समय पर न पहुंच पाना, आम जनता की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान लगाता है।हालांकि, इस मामले में निगोहा थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया है कि चोरी की घटना की तहरीर प्राप्त हुई है। उस पर अमल किया जा रहा है और पुलिस टीम लगातार छानबीन कर रही है। जल्द ही चोरी करने वाले चोरों को गिरफ्तार किया जाएगा।स्थानीय लोगों को अब उम्मीद है कि पुलिस जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़कर कड़ी कार्रवाई करेगी और क्षेत्र में सुरक्षा बहाल करेगी।