
मोहनलालगंज। विकास खंड मोहनलालगंज की ग्राम पंचायत नंदौली में ग्राम सचिवालय के गेट के सामने गांव के ही एक दबंग द्वारा गुमटी व टीन शेड रखकर अवैध कब्जा कर लिया था मामले को लेकर ग्राम प्रधान द्वारा शिकायत के बाद में कब्जा नही हटने पर मंगलवार को क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक ग्राम प्रधानों ने मोहनलालगंज के ब्लाक मुख्यलय पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। वहीं सूचना पर पंहुचे एसीपी व तहसीलदार ने अस्वाशन दिया इस पर प्रधानों ने कब्जा हटाए जिसने की बात पर अड़ गए जिसके बाद नदौली गांव राजस्व व पुलिस टीम पहुची जहां कब्जा हटाया गया जिसके बाद प्रधान शांत हुए। नदौली गांव के सचिवालय के गेट के सामने गांव के एक दबंग द्वारा गुमटी व टीन शेड रखकर कब्जा करने को लेकर महिला ग्राम प्रधान रीना सिंह ने पिछले डेढ़ महीने से तहसील के अधिकारियों से लेकर मुख्यमंत्री जनसुनवाई पर कब्जा हटाये जाने की गुहार लगा चुकी थी लेकिन अवैध कब्जा नही हट सका जिससे आक्रोशित क्षेत्र दो दर्जन से अधिक ग्राम प्रधानों ने मंगलवार को मोहनलालगंज खंड विकास कार्यलय पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। वहीं सूचना पर पंहुचे एसीपी व तहसीलदार ने अस्वाशन दियाकी जांच कर जल्द ही कब्जा हटवाया जाएगा लेकिन इस पर प्रधानों ने एक न मानी और तत्काल कब्जा हटाए की बात पर अड़ गए।जिसके बाद तहसीलदार ने तत्काल कब्जा हटाये जाने की बात करते हुए नन्दौली गांव राजस्व टीम व पुलिस टीम के साथ पहुंचे जहां सचिवालय के गेट के सामने से कब्जा हटावाया गया जिसके बाद प्रधानों ने राहत की सांस की और एसीपी मोहनलालगंज की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया।