
लखनऊ। निगोहां के करनपुर गांव में एक फास्टफूड दुकान कर्मी के साथ स्कूटी सवार तीन बदमाशों ने उसकी पल्सर बाइक लूट ले गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस की माने तो मामला संदिग्ध लग रहा है। निगोहां थाना क्षेत्र के मीरक नगर निवासी संदीप कुमार के साथ बीती रात लूट की वारदात हुई। जानकारी के अनुसार संदीप लखनऊ में एक फास्टफूड दुकान में काम करता है सोमवार देर रात पल्सर मोटरसाइकिल से लखनऊ से अपने घर लौट रहे थे। देर रात जब वह रेलवे क्रॉसिंग बैरिशालपुर के पास पहुँचे, तभी स्कूटी सवार तीन युवकों ने उनका पीछा करना शुरू किया।पीड़ित ने बताया कि करनपुर गांव स्थित व्यास बाबा मंदिर के पास उन तीनों युवकों ने उसे रोका, गाली-गलौज की और धमकी देते हुए उसकी पल्सर बाइक UP 32 MW 9052 छीन ली। वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए।संदीप किसी तरह जान बचाकर भागे और अपने साथियों को फोन कर घटना की जानकारी दी। बाद में थाने पहुँचकर घटना की लिखित सूचना दी गई।इस मामले में एसओ निगोहां ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है मामला प्रथम दृष्टया संदिग्ध प्रतीत हो रहा है, लेकिन पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं और बदमाशों की तलाश तेज कर दी है।