शिवरतनगंज क्षेत्र के एक गांव की 15 वर्षीय किशोरी 10जून को फुरसतगंज थाना क्षेत्र निवासी युवक के साथ घर से चली गई। परिजनों का आरोप है कि युवक बहला-फुसलाकर किशोरी को साथ ले गया। साथ ही किशोरी घर में रखे 10 हजार रुपये और जेवरात भी अपने साथ ले गई है। किशोरी के पिता ने मामले की शिकायत पुलिस से की थी। शुरुआत में टालमटोल के बाद पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया, लेकिन एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी अब तक न किशोरी का पता चल सका है, न ही आरोपी को पकड़ा गया है। थानाध्यक्ष विवेक कुमार सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है।
