लखनऊ। मोहनलालगंज तहसील सभागार में शनिवार को आयोजित समाधान दिवस में विभिन्न विभागों से जुड़ी कुल 215 शिकायतें प्राप्त हुईं। इनमें से 37 प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण किया गया, जबकि शेष 178 शिकायती पत्रों को संबंधित विभागों को अग्रसारित कर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए।प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, राजस्व विभाग से संबंधित सर्वाधिक 125 शिकायती पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 29 मामलों का समाधान मौके पर किया गया। पुलिस विभाग से संबंधित 37 शिकायतें आईं, जिनमें से 8 मामलों का निस्तारण किया गया। राजस्व एवं पुलिस से जुड़े संयुक्त मामलों की संख्या 24 रही। विकास विभाग से 2 तथा अन्य श्रेणी में 27 शिकायतें दर्ज की गईं।समाधान दिवस के अवसर पर तहसीलदार मोहनलालगंज सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। तहसीलदार ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि लंबित प्रकरणों का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित किया जाए और जनहित के मामलों में लापरवाही न बरती जाए।
