![](https://tv18news.in/wp-content/uploads/2023/06/images-17.jpeg)
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में शनिवार को खेत में भैस चराने गयी 9वर्षीय मासूम को जबरन झाड़ियों मे ले जाकर किशोर ने रेप किया।आरोपी के चगुंल से छुटकर घर पहुंची मासूम ने परिजनो से आपबीती बताई तो उनके होश उड़ गये।जिसके बाद पीड़ित मासूम संग पिता ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की।जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पर रेप की धाराओ में मुकदमा दर्ज कर त्वरित कार्यवाही करते हुये उसे गिरफ्तार किया। मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी मजदूर ने बताया उसकी 9वर्षीय मासूम बेटी जो कि एक निजी स्कूल में कक्षा-चार में पढती है, शनिवार की दोपहर 3:00बजे के करीब खेत में भैंस चराने गयी थी जहां उसे अकेला देखकर गांव में रहने वाला नाबालिग किशोर उसे जबरदस्ती पास ही झाड़ियों में ले जाकर रेप कर किसी से भी कुछ बताने पर जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग निकला,जिसके बाद रोते हुये घर पहुंची मासूम ने अपनी मां से आपबीती बतायी तो होश उड़ गये।जिसके बाद पीड़ित मासूम बेटी संग कोतवाली पहुंचकर पुलिस से लिखित शिकायत कर कार्यवाही की मांग की।इंस्पेक्टर संतोष कुमार आर्य ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपी किशोर को गिरफ्तार किया।इंस्पेक्टर संतोष कुमार आर्य ने बताया पीड़ित पिता की तहरीर पर आरोपी किशोर के विरूद्व रेप समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर पीड़ित मासूम को मेडिकल के लिये महिला जिला अस्पताल भेजा गया हैं।