
- दाखिल खारिज के बाद भी नही दे रहा कब्जा——-
- एक एक प्लाट पर 10-10 रजिस्ट्री—–
- पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी———-
- अब तक दर्जन भर से अधिक मुक़दमें दर्ज—–
लखनऊ। निगोहां में प्लाटिंग कर रहे प्रॉपर्टी डीलर राहुल श्रीवास्तव ने एक क्रेता से पैसा तो ले लिया लेकिन कई वर्ष बीत जाने के बाद भी उसे प्लाट नही दे सके। प्लाट न मिलने पर क्रेता ने पता किया तो पता चला कि जिस प्लाट का नक्सा दिखाकर उससे 15 लाख ऐंठ लिए गए वह जमीन तो किसी दूसरे किसान के नाम ही दर्ज है। पीड़ित को ठगी का एहसास हुआ तो वह निगोहां पुलिस से मामले की शिकायत की पुलिस ने धोखाधड़ी समेत कई धराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी। पीड़ित ने यह भी बातया की जालसाज राहुल श्रीवास्तव ने इस तरह से दर्जनों लोगों के साथ जालसाजी कर चुका है।बरेली जिले के इफ्को टाउनशिप आंवला निवासी ज्ञानचंद्र त्रिपाठी ने निगोहां पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि उससे
निगोहां थानां क्षेत्र सिर्ष गांव स्थित
प्लाट एक्मे इन्फ्रावेन्चर्स इंडिया लि. के निदेशक राहुल श्रीवास्तव निवासी सप्रू मार्ग, हजरतगंज, लखनऊ ने
सिर्ष गांव स्तिथ भूमि जिसकी गाटा संख्या 1202 में पांच प्लाट देने के लिए उससे कई बार मे उसे 15 लाख रुपये ले लिए जिसकी रजिस्ट्री और दाखिल खारिज तो हो गई लेकिन अभी तक उसे प्लाट पर कब्जा नही मिल सका जब उसने प्लाट के कब्जे की बात कही तो बिल्डर राहुल श्रीवास्तव पिछले कई वर्षों से लगातार नई-नई तारीखें देता है, लेकिन प्लाट का कब्जा नहीं दे रहा है।
जब वह उस प्लाट पर कब्जे की नीयत से पहुंचा तो पता चला कि उसी प्लाट पर अन्य कई लोगो से साथ धोखाधड़ी कर रजिस्ट्री कर दी गई है। ज्ञानचंद्र ने बताया कि
बरेली के कई अन्य लोगों जैसे डी.पी. सिंह, अनिल दुबे, एस.पी. आयो, बृजेश पाण्डे आदि के साथ भी यही धोखाधड़ी की है। उनकी रजिस्ट्री किसी और के नाम कर दी गई है।
जिसके बाद पीड़ित ने पुरे मामले की शिकायत निगोहां पुलिस से की।
एसओ निगोहां अनुज कुमार तिवारी ने बताया कि पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर पर धोखाधड़ी का केस दर्ज कर दिया गया है जांच की जा रही है।
——अब तक 60 से अधिक लोगों के साथ कर चुका है जालसाजी———–
पीड़ित ज्ञानचंद्र सहित दर्जनों लोगों की यह भी बतया की दबंग प्रोपर्टी डीलर की टिकरा , भावा खेड़ा, हरवंश खेड़ा समेत कई जगहों पर आक्मे नाम व अन्य कई नाम से प्लाटिंग साइड बना रखी जालसाज द्वारा किसानों की भूमि की रजिस्ट्री न करा कर उन्हें चंद रुपये देकर भूमि में कब्जा कर प्लाट बेचने लगाता है और एक एक प्लाट पर 10 से 20 लोगों को फर्जी तरीके से बिक्रय कर उनसे पैसे ऐंठ लिया है।
वहीं पीड़ित दर्जनों लोगों ने पुलिस से जालसाज राहुल के विरुद्ध कई बार शिकायत भी कर चुके है।
वहीं ग्रामीणों ने यह भी अपील की है कि ऐसे जालसाज राहुल श्रीवास्तव से सतर्क रहें।